छत्तीसगढ़
CG – ग्राम पातरीपारा में पौधारोपण किया गया…

ग्राम पातरीपारा में पौधारोपण किया गया
फरसगांव/हरवेल। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के आश्रित ग्राम
पातरीपारा में गुरुवार 14 अगस्त को प्राथमिक शाला स्कूल परिसर में ग्राम के सभी लोग एकत्रित होकर पौधारोपण किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे माधव मरकाम , ईश्वर मरकाम, संतोष नेताम, रामलाल मरकाम छबिलाल मरकाम मंदिराम मरकाम जागेश्वर मरकाम भवन मरकाम राम सिंह मरकाम और आदि शामिल रहे और बाकी लोगों को भी पौधारोपण करने का संदेश दिए एक पेड़ मां के नाम आप भी जरूर लगाइए का संदेश दिया गया।