छत्तीसगढ़

CG – तर‌ईबेड़ा माध्यमिक शाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में किया गया पौधारोपण…

तर‌ईबेड़ा माध्यमिक शाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में किया गया पौधारोपण

फरसगांव/बड़ेराजपुर। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल आश्रित ग्राम तर‌ईबेड़ा
माध्यमिक/प्राथमिक शाला परिसर में बीते दिनों एक पेड़ मां के
नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया जिससे नारियल
मुनगा आदि पेड़ पौधे लगाए गए एक पेड़ माँ के नाम” एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा।

बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान भी देगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला अघन सिंह मंडावी, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला लगू राम नेताम, शिक्षक गोपाल राम नेताम, पुरन सिंह यदू, शिक्षिका शीतल मरकाम, सहायक शिक्षक दसरू राम मंडावी और विधार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button