PM Modi Bihar Visit: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने बीच में छोड़ा सऊदी का दौरा, बिहार से PM मोदी देंगे PAK को जवाब?

PM Modi Bihar Visit Schedule: जिस दिन कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एक खूनी खेल खेला गया, उस दिन सिर्फ 28 लोगों की जान नहीं गई… उस दिन हिंदुस्तान का दिल छलनी हो गया। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने न सिर्फ पूरे देश को हिला दिया, बल्कि सत्ता के गलियारों में भी बेचैनी फैला दी। और अब हर निगाह एक ही सवाल पर टिकी है – क्या प्रधानमंत्री मोदी देंगे पाकिस्तान को करारा जवाब?
जब पहलगाम (Pahalgam Attack) में आतंकी पर्यटकों से नाम पूछ-पूछकर गोलियां चला रहे थे, तब प्रधानमंत्री मोदी विदेश में थे – सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर। लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली, उन्होंने अपना मिशन बीच में ही छोड़ दिया और फौरन भारत लौट आए। कानपुर दौरा भी रद्द कर दिया गया। देश के गुस्से और शोक में वो खुद भी शामिल हुए। अब सवाल है, क्या बिहार से होगा बदले का संदेश?
बिहार दौरा तय, लेकिन ‘सरल’ नहीं होगा माहौल
प्रधानमंत्री मोदी का अब तक बिहार दौरे का कार्यक्रम तय है। गुरुवार यानी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वे दरभंगा और झंझारपुर में लोगों को संबोधित करेंगे। लेकिन खास बात ये है – इस कार्यक्रम में न तो किसी तरह का स्वागत होगा और न ही कोई उत्सव। पीएमओ ने सख्त निर्देश दिए हैं, माहौल गंभीर रहेगा। इसका साफ मतलब है – कुछ बड़ा और गंभीर कहा जाएगा।
क्या बिहार से आएगा ‘जवाब देने’ का ऐलान?
पहलगाम हमले के बाद देश एक ही चीज चाहता है – जवाब, वो भी मुंहतोड़! और लोगों को उम्मीद है कि पीएम मोदी अपने दरभंगा संबोधन में आतंकियों और उनके सरपरस्तों को खुला अल्टीमेटम देंगे। ये कोई चुनावी भाषण नहीं होगा, ये हो सकता है – जवाबी रणनीति का पहला संकेत।
यात्रियों को सौगात, लेकिन साथ में संदेश भी!
बिहार में प्रधानमंत्री कई नई ट्रेनों की सौगात देंगे – अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल। ये ट्रेनों का उद्घाटन भर नहीं है, बल्कि एक संदेश है कि भारत विकास की राह पर है, और उसे कोई डराकर रोक नहीं सकता।
पहलगाम हमले के बाद देश का गुस्सा चरम पर
जिस तरह से आतंकियों ने कपल्स के सामने पति को गोली मारी, नाम पूछकर मारा, अज़ान लगवाई – उसने पूरे देश की आत्मा को झकझोर दिया है। पीएम मोदी को अब सिर्फ नेता नहीं, बल्कि ‘कमांडर इन चीफ’ के तौर पर देखा जा रहा है।
तो क्या पाकिस्तान को मिलेगा जवाब?
PoK में 42 आतंकी लॉन्च पैड एक्टिव हैं, LOC पर हाई अलर्ट है, और पाकिस्तान की सेना बौखलाई हुई है। इस वक्त देश चाहता है कि एक्शन हो – वही ‘सर्जिकल स्ट्राइक स्टाइल’ वाला एक्शन, जिसे दुनिया याद रखे। अब सबकी नजरें गुरुवार पर हैं। क्या बिहार से गूंजेगा पीएम मोदी का ‘करारा जवाब’? देश तैयार है… और शायद, दुश्मन भी डरने लगा है!