PM Modi Bihar Visit: इस दिन फिर बिहार आएंगे प्रधानमंत्री, डिप्टी सीएम बोले – हर दौरे पर बड़ी सौगात लेकर आते हैं प्रधानमंत्री….

बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी बिहार की ऐतिहासिक धरती चंपारण आ रहे हैं. जहां मोतिहारी में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही विकास की सौगात भी देंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरी तरह से स्वागत और अभिनंदन है. वे बिहार की धरती पर जब आते हैं तो बड़ी सौगात लेकर आते हैं. उन्होंने संकल्प लिया था कि देश तब तक पूर्ण विकसित नहीं होगा जब तक बिहार विकसित नहीं होगा. बिहार की जनता उनके अभिनंदन और स्वागत के लिए खड़ी है.
बता दें कि मोतिहारी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां बीजेपी की ओर से की जा रही है. इस बार भी पीएम मोदी बिहर के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इस बार भी प्रधानमंत्री का दौरा बेहद खास माना जा रहा है. इस दौरे में महागठबंधन को कड़ा संदेश देने का भी काम करेंगे.
PM Modi Bihar Visit: इधर पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस जनसभा में पहुंचे, इसे लेकर जागरूकता रथ भी रवाना किया गया है.