PM Modi Cabinet Faisla : केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला,जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार,किस बिरादरी के कितने लोग,निकलेगा पूरा आंकड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें देश के सामाजिक ढांचे को गहराई से प्रभावित करने वाला ऐतिहासिक फैसला लिया गया।

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें देश के सामाजिक ढांचे को गहराई से प्रभावित करने वाला ऐतिहासिक फैसला लिया गया।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने जाति आधारित जनगणना कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जनगणना मुख्य जनगणना के साथ ही कराई जाएगी, ताकि सभी जातियों और बिरादरियों के वास्तविक आंकड़े सामने आ सकें।
केंद्र सरकार की जाति जनगणना ही वैध होगी
अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बताया कि कुछ राज्यों ने पहले ही जातिगत सर्वे किए हैं, लेकिन कई बार ये गैर-प्रमाणिक रहे हैं। चूंकि जातियों की पहचान और वर्गीकरण केंद्रीय सूची का विषय है, इसलिए केंद्र सरकार की जाति जनगणना ही एकमात्र वैध और विस्तृत डेटा स्रोत मानी जाएगी। इससे सामाजिक न्याय और योजनाओं की रूपरेखा को बेहतर दिशा मिल सकेगी।
कैबिनेट मीटिंग में केवल जाति जनगणना (Modi Cabinet Jati Janganna Faisla) ही नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया, जिसमें शिलॉन्ग से सिलचर तक हाईस्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने गन्ना किसानों के लिए भी बड़ी राहत की घोषणा की है।
एक दिन में पीएम ने की चार मीटिंग्स
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लगातार चार महत्वपूर्ण बैठकें कीं। इसमें सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति, राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमिटी, आर्थिक मामलों की समिति और सामान्य कैबिनेट मीटिंग शामिल है। यह मीटिंग्स प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर आयोजित हुईं और बताया गया कि यह सिलसिला पाकिस्तान से जुड़े सुरक्षा तनाव के बीच हुआ, जिससे साफ है कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर सक्रिय है।