छत्तीसगढ़

PM Modi CG Visit : छत्तीसगढ़ को मिला नया विधानसभा भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन……

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं और राज्य अपनी स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री ने राज्य की प्रसिद्ध कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई परिवार से भी बात की और उनकी तबीयत जानी।

वहीं, अपने बीते दो कार्यक्रम के बाद दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के साथ ही उन्होंने ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करेगा।

राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम

शाम को प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होगे, जहां वे छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर जनता को संबोधित किया और राज्य के विकास से जुड़े कई नए परियोजनाओं की घोषणा की।

पूरे नवा रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। आम नागरिकों के लिए ड्रॉप सुविधा उपलब्ध कराई गई थी और आसपास के गांवों में सशस्त्र जवानों का सुरक्षा घेरा रखा गया। प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button