छत्तीसगढ़

CG – वाहन चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।

वाहन चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्रार्थी के वाहन बलेनो क्रमांक सी0जी0/24/यू0/2481 को दूसरी चाबी से चालू का दिया गया घटना को अंजाम।

आरोपी के कब्जे से चोरी गये वाहन बलेनो क्रमांक सी0जी0/24/यू0/2481 पुलिस ने किया जप्त।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।

नाम आरोपी :-

01 मोहम्मद शाह पिता अब्दुल हकीम उम्र 36 साल निवासी नंदई कुंआ चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव।

विवरण :- इस प्रकार है कि मामले का संक्षिप्त इस प्रकार है कि प्रार्थी विनय कुमार पिता जसपाल बघेल उम्र 22 साल निवासी नंदई चौक राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का द्वारा शिकायत आवेदन पत्र की गई जॉच पर पाया कि मोहम्मद शाद पिता अब्दुल हकीम निवासी नंदई कुंआ चौक राजनांदगांव द्वारा प्रार्थी के वाहन बलेनो क्रमांक सी0जी0/24/यू0/2481 को प्रार्थी को बिना बताये दूसरी चाबी से चालू कर चोरी की नियत से ले गया है तथा मोहम्मद शाह से से उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर टाल मटोल कर प्रार्थी को 04 माह तक घुमाते रहा तथा अभद्रापूर्वक व्यावहार कर अश्लील गाली गलौज करने लगा। शिकायत आवेदन पत्र की जॉच पर थाना बसंतपुर में अपराध सदर पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी सरगार्मी से की जा रही थी कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी को भिलाई जिला दुर्ग से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी के निशादेही पर से चोरी गई वाहन बलेनो क्रमांक सी0जी0/24/यू0/2481 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि गोवर्धन देशमुख आरक्षक आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल, रूपेन्द्र वर्मा की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button