CG आदिवासी महिला से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे…भाजपा मंडल बेलरगांव के पूर्व अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के धमतरी में आदिवासी महिला से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे भाजपा मंडल बेलरगांव के पूर्व अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार .…घटना 3 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे की है…जहां मनोहरदास मानिकपुरी पानी मांगने के बहाने आदिवासी महिला के घर पहुंचा था…जहां महिला को अकेले पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की…जब महिला ने चिल्लाना चालू किया तो आरोपी वहां से भाग निकाला…
इस घटना के बाद पीड़िता ने बोरई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74, 331(2) एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(1) (द) और 3(2) (v क) के तहत मामला दर्ज किया था….
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था और उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा था, जिससे कारण पुलिस को उसकी लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी हो रही थी…
सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश का माहौल था…इस घटना के बाद आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया था… समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी…इसके साथ ही 9 अक्टूबर, गुरुवार को आदिवासी समाज ने पूरा बेलर बाजार बंद कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस प्रशासन पर गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाया था…कई दिनों तक फरार रहने के बाद आज पुलिस ने उसे अपने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।