छत्तीसगढ़

CG – आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05 नग भैस को डोंगरगढ ले जाकर किया बिक्री, मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05 नग भैस को डोंगरगढ ले जाकर किया बिक्री।

आरोपीगणो से 03 नग भैंस, घटना में प्रयुक्त 02 पिकप माल वाहक वाहन एवं मवेशी बिक्री रकम 25000/रूपये को पुलिस ने किया जप्त।

नाम आरोपी :- 01. नरेन्द्र कुमार यदु पिता पिता मंशा राम यदु उम्र 24 साल निवासी कुंआ चौक नंदई वार्ड नं0 37 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

02. कुलेश्वर यदु पिता राम अवतार उम्र 26 साल निवासी वाड्र नं0 34, कन्हारपुरी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

03. मंगेश पटेल पिता नंद किशोर पटेल उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं0 03 टिकरापारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजू यादव पिता रामचंद यादव उम्र 50 साल निवासी गोकुलनगर वार्ड नं0 45, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.03.2025 को यह अपने घर से मवेशियों को चराने के लिए लखोली की ओर ले गया था तथा गाय भैस को चराने के बाद शाम करीबन 05ः30 बजे अपने सभी गाय तथा भैंस को चराकर बायबास होते हुए गोकुल नगर की ओर आ रहा था।

तभी यह बायपास के पास सभी गाय एवं भैंस को छोडकर अपने घर चला आया। घर पहुॅचने के बाद लगभग शाम 07ः00 बजे तक 03 गाय व 02 भैंस घर वापस आ गये तथा 05 भैस वापस नही आने पर भैस का पता तलाश किया जिसका कोई पता नही चला। 02 दिन तक यह अपने भैस का पता तलाश कर रहा था तब इसे दिनांक 03.04.25 को पता चला कि इसके 05 नग भैंसी कीमती 01 लाख 50 हजार रूपये को नरेन्द्र साहू निवासी डबरीपारा तथा कुलेश्वर यदु निवासी कन्हारपुरी का चोरी कर डोंगरगढ में बेच दिया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 138/25 धारा 303(2), 3(5), भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में आरोपीगणो के पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी नरेन्द्र यदु व कुलेश्वर यदु को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किये तथा चोरी किये 05 नग भैंस को पिकप वाहन क्रमांक सी0जी0/06/जी0जे0/4506 एवं पिकप वाहन क्रमांक सी0जी0/04/एम0 एफ/2413 में भरकर डोंगरगढ मंगेश पटेल पिता नंद किशोर पटेल निवासी डोगरगढ के पास बिक्री करना बताया।

आरोपी मंगेश पटेल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किया इनके कब्जे से 03 नग भैस बरामद किया गया तथा आरोपी नरेन्द्र यदु के कब्जे से पिकप वाहन क्रमांक सी0जी0/06/जी0जे0/4506 एवं पिकप वाहन क्रमांक सी0जी0/04/एम0 एफ/2413 एवं भैंस का बिक्री रकम 25000/रूपये जप्त किया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अभिरक्षा में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख, आरक्षक कुश बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button