छत्तीसगढ़

CG – अज्ञात आरोपी को पकड़ने में सी सी टी वी की अहम भूमिका, अपने ही साथी को जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर पुलिस व साइबर सेल की सयुक्त कार्यवाही से अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

अज्ञात आरोपी को पकड़ने में सी सी टी वी की अहम भूमिका।

अपने ही साथी को जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मामूली विवाद बना घटना का मुख्य कारण।

आरोपी को जिला सतारा महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर लाया गया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं कपडे को किया जप्त।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

नाम आरोपी :-

01 प्रतीक जगदल्ले पिता प्रकाश बाबू राव जगदल्ले उम्र 32 साल निवासी ग्राम मासुर , जिला सतारा महाराष्ट्र

राजनांदगांव।

विवरण :- इस प्रकार है कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि दिनांक 21.05.2025 के 02ः45 बजे के लगभग पुलिस लाइन स्थित आइटीबीपी कैंप में बचाओ-बचाओ की अवाज सुनकर गया तो देखा कि प्र0आर0 किशन कुमार साहू खून से लतपथ जी0डी0 रूम के बाहर खडा था। जिसे पूछताछ करने पर बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से इसके गर्दन , हाथ ,सिर पर वार कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 215/25 धारा 109 ,331बी एन एस का अपराध अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू एवं सायबर प्रभारी विनय परमार के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी के जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीम तैयार किया गया।

गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल एवं आसपास तथा शहर के अलग अलग चौक चौराहे में लगे 100 से भी अधिक सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाले जाने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि आहत् किशन कुमार साहू का साथी ही उसे जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गया है। आरोपी की पतासाजी हेतु थाना बसंतपुर पुलिस एवं सायबर टीम को आरोपी प्रतीक जगदल्ले के सकुनत ग्राम मामुर जिला सतारा (महाराष्ट्र) रवाना किया गया।

उपरोक्त गठित टीम द्वारा आरोपी प्रतीक जगदल्ले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो बताया कि किशन कुमार साहू जो की खाना खाने व मेस कटिग का पैसा देने के नाम पर हमेशा किसी भी जग़ह टोका, टोकी करते रहता था, इसी बात को लेकर रंजिश वंश शराब पीने के बाद मारने की नीयत से नारियल काटने के धारदार हथियार से आहत किशन साहू पर वार कर घटना कारित करना व उसके बाद माँ गम्भीर रूप से बीमार है बोलकर छुट्टी लेकर अपने घर सातारा महाराष्ट्र चले जाना बताया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नरियल कांटने का धारदार हथियार, खून से सने कपडे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया गया , जहाँ आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, विनय परमार ,उनि देवादास भारती, कैलाश मरई सउनि. गोवर्धन देशमुख, सउनि. जीवराज रावटे, प्रधान आरक्षक बसंत राव, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, कुश बघेल, प्रख्यात जैन , मोसीन खान ,आशीष मानिकपुरी एवं सायबर टीम की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button