छत्तीसगढ़
ग्राम लोसंगी में पुरानी जमीन संबंधित विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ मारपीट रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगी में पुराना जमीन संबंधित विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं लखनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है। मिली जानकारी के मुताबिक रामसागर एक्का स्वर्गीय बैजनाथ उम्र 55 वर्ष ग्राम लोसगी थाना लखनपुर निवासी का गांव के संतोष एक्का के परिवार के साथ पुराना जमीन विवाद चल रहा था,28 सितंबर दिन रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे जमीन जोताई को लेकर संतोष इक्का रामसागर एक्का के घर के पास आकर गाली गलौज कर टांगी उठाकर रीता एक्का को मारने लगा घर के सदस्य रामसागर पिता स्वर्गीय बैजनाथ, रामेश्वरी पति राम सागर,सूरज एक्का, गुलाबी कली जब छुड़ाने के लिए दौड़े तो एक के बाद एक टांगी के बेंत से उन्हें मार कर चोटिल कर दिया। एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए सभी उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के बाद 29 सितंबर दिन सोमवार की शाम लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया लखनपुर पुलिस विभिन्न धाराओं में संतोष एक्का के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
