छत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे 130 नवापारा और हंसडांड के बीच बाइक की ठोकर से राहगीर बुजुर्ग की मौत जांच में जुटी पुलिस।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित नवापारा और हंसडांड के बीच 18 नवंबर दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे अज्ञात बाइक सवार ने राहगीर बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल बुजुर्ग को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक सतनारायण पैकरा पिता उरांव उम्र 75 वर्ष ग्राम जुड़वानी नवापारा निवासी घर के सामने नेशनल हाईवे के किनारे चल रहा था, इसी दौरान लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहे बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए राहगीर बुजुर्ग को ठोकर मारकर मौके से चालक बाइक लेकर फरार हो गया। बाइक की ठोकर से बुजुर्ग सड़क पर गिरा और सर में गंभीर चोट लगने से खून सड़क पर बिखर गया स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान सतनारायण पैकरा की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों के द्वारा लखनपुर पुलिस को दि गई,लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर दुर्घटना कारित मोटरसाइकिल वाहन की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button