हार्डवेयर दुकान के गल्ले से 248500 की हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज जांच में जुटी पुलिस।
A report of theft of Rs 248500 from the cash box of a hardware shop has been registered and police is investigating.
नयाभारत सितेश सिरदार:–
लखनपुर मुख्य मार्ग स्थित एक हार्डवेयर दुकान के गल्ले से 248500 चोरी का मामला सामने आया है वही चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।16 अगस्त दिन शनिवार की शाम लगभग 4 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उद्यांशु अग्रवाल पिता शैलेंद्र अग्रवाल उम्र 21 वर्ष वार्ड क्रमांक 7 नगर पंचायत लखनपुर निवासी ने 16 अगस्त दिन शनिवार की दोपहर 1.30 बजे थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की वह हार्डवेयर दुकान का संचालन करता है।15 अगस्त दिन शुक्रवार की रात लगभग 8:45 बजे वह दुकान का सेटर गिरा कर बस स्टैंड की तरफ गया हुआ था। रात 9.17 बजे दूसरे मंजिल से प्रार्थी की मां अनीता अग्रवाल ने देखा की दुकान के सेटर उठाकर अंदर घुसकर गल्ले के पास कोई अज्ञात व्यक्ति बैठा हुआ है जब तक प्रार्थी की मां नीचे आती तब तक युवक वहां से भाग गया था गल्ला में रखे अज्ञात व्यक्ति द्वारा 248500 रुपए चोरी कर ले गया। घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा 331 (4)305(a) बीएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।