CG- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता: भारी मात्रा में गांजा बरामद, एक महीने से फरार महिला तस्कर गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई जेल….

राजनांदगांव। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फरार महिला तस्कर को गिरफ़्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग 15.750 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹1.5 लाख बताई जा रही है। करीब एक महीने पहले पुलिस ने महिला के साथी युवक को गिरफ़्तार किया था, उस वक्त महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, महिला तस्कर का नाम ममता सतनामी है जो राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के पुरैना इलाके की रहने वाली है। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर राजनांदगांव के गुरुद्वारा चौक के पास उसे हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह गांजा लेकर रायपुर से राजनांदगांव आई थी और ग्राहक की तलाश कर रही थी।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 जून 2025 को पुलिस ने जीई रोड, बर्फानी मंदिर के सामने बस सर्विस क्षेत्र से तेलीबांधा रायपुर के रहने वाले ममता के साथी मिलन मोहबे (27) को गिरफ़्तार किया था। इस दौरान उसके पास से कुल 34.750 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था, जिसकी कीमत लगभग ₹3.4 लाख है। उस समय ममता घटनास्थल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी।
पुलिस ने ममता की तलाश के लिए लगातार मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता का उपयोग किया। आज उसे दबोचने में सफलता मिली। गिरफ़्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए महिला जेल, दुर्ग में दाखिल कराया गया। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है और नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।