CG ब्रेकिंग : कोर्ट रूम में क्लर्क की फंदे में लटकती मिली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक क्लर्क ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्लर्क का शव कोर्ट में फंदे पर लटकते हुए मिला है।
मामला भिलाई-3 थाना के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय का है। मंगलवार को कोर्ट के ही एक क्लर्क मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान क्लर्क सोमनाथ ठाकुर उम्र 46 साल के रूप में हुई। सोमनाथ ठाकुर ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में ही फांसी लगाकर जान दे दी।
इस घटना खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की सुबह कुछ लोग कोर्ट पहुंचे। जैसे ही लोग कोर्ट रूम पहुंचे तो उन्हें सोमनाथ की फंदे से लटकी हुई मिली। इस घटना से कोर्ट में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल भिलाई-3 थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।