राजस्थान

पुलिस लाइन–पांडु नाला 100 फीट सड़क: कार्य तेज होगा, विधायक कोठारी ने किया निरीक्षण

विधायक ने सड़क निर्माण का किया मौका मुआयना

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने शनिवार सुबह पुलिस लाइन स्थित संतोषी माता मंदिर में माता के दर्शन कर मेवाड़ मिल पुलिया से पांडु नाले तक प्रस्तावित 100 फीट सड़क के निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं के समाधान हेतु मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने नगर विकास न्यास और विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्य में त्वरित गति लाने के निर्देश दिए। विधायक कोठारी ने पुलिस लाइन से लेकर पांडु नाले तक के क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि यातायात सुगम हो सके और रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों का दबाव कम हो। विधायक कोठारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 11 केवी और 33 केवी की विद्युत लाइनों को सड़क की परिधि से बाहर साइड में तुरंत शिफ्ट करने के निर्देश दिए। सड़क के मध्य में आने वाले वृक्षों को 100 फीट चौड़ाई छोड़कर स्थानांतरित करने तथा सरकार की मंशा के अनुरूप सड़क किनारे सघन वृक्षारोपण किया जाए।न्यास अधिकारियों ने विधायक को बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य ₹467.55 लाख की लागत से किया जा रहा है। विद्युत लाइन शिफ्टिंग, नाला व चारदीवारी निर्माण, और वृक्ष शिफ्टिंग सहित सड़क के टेंडर जारी हो चुके हैं और निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मौका मुआयना के दौरान विधायक कोठारी ने पुलिस लाइन परिसर, संतोषी माता मंदिर प्रांगण और पांडु के नाले तक आने वाली बाधाओं के त्वरित समाधान पर चर्चा की और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। विधायक कोठारी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस सड़क के निर्माण से ओवरब्रिज पर यातायात का दबाव कम होगा और आवागमन सुगम बनेगा। स्मरण रहे की 5 सितंबर 2025 को इस परियोजना का शिलान्यास सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आथित्य, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु एवं विधायक अशोक कोठारी के आथित्य में हुआ था। इस मौके पर विधायक कोठारी के साथ नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, प्रकाश छाबड़ा, देवी लाल गुर्जर, कांति लाल जैन, गोवर्धन सिंह कटार, एडवोकेट तेजेंद्र सिंह शक्तावत, हंसराज यादव, अर्पित कोठारी, मधुबाला यादव, गोपाल पांचाल, बाबूलाल टाक, सुंदरलाल बम्बोड़ा, विवेक निमावत, राजकुमार ईनाणी, संजय राठी, कमल कोठारी, दिलीप सोनी, दिनेश सुथार, करण सिंह मौजूद थे।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button