CG – “जगदलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पुलिस ने बनाएं तीन यातायात जोन”…
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA1989.jpg)
“जगदलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पुलिस ने बनाएं तीन यातायात जोन”
जगदलपुर। जगदलपुर शहर में निरंतर हो रही यातायात में वृद्धि को देखते हुए आम जनता के लिए सुगम एवं सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने जगदलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को तीन जोन के रूप में बांट कर यातायात व्यवस्था को संचालित करने उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग को निर्देशित किए थे, जिस पर आज दिनांक 6/2/2025 को पुलिस अधीक्षक बस्तर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में जगदलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावी तरीके से सुदृढ़ एवं सुगम बनाने तीन यातायात जोन में विभाजित की गई है।
इसका मुख्य उद्देश्य शहर में आवागमन को प्रभावी एवं व्यवस्थित तरीके से सुदृढ़ एवं सुगम बना कर संचालित करना है। यातायात जोन हेतु प्रमुख मार्ग,एवं चौक को चिन्हांकित कर बनाई गई।
जिसमें
1.कोतवाली जोन :-
प्रभारी अधिकारी :- सउनि यतेन्द्र देवांगन।
सहायक प्रभारी अधिकारी :- प्र.आर. 1280 सलेन्द्र कुमार रात्रे।
एरिया :- कोतवाली तिराहा स्टेट बैंक चौक →चॉदनी चौक → संजय मार्केट चौक →मिताली चौक → दंतेश्वरी मंदिर→ सिरहासार → बलीराम कश्यप चौक सर्किट हाउस रोड → जेल तिराहा→ आईजीपी तिराहा →आमागुड़ा चौक→ आसना चौक
कोतवाली तिराहा → झंकार टॉकिज तिराहा →पुलिस पेट्रोल पम्प तिराहा
2.बोधघाट जोन :-
प्रभारी अधिकारी :- सउनि प्रवीण जोशी।
सहायक प्रभारी अधिकारी :- प्र.आर. 1232 कुलेश्वर कटेन्द्र।
एरिया :- कुम्हारपारा चौक →शहीद पार्क →कलेक्ट्रेट तिराहा→ लालचर्च तिराहा → कोर्ट तिराहा→ नया बस स्टैण्ड→ बोधघाट थाना तिराहा→ एयरपोर्ट तिराहा →एनएमडीसी चौक →आड़ावाल बायपास तिराहा→ सेमरा
कमिश्नर कार्यालय तिराहा→ नया मुण्डा तिरंगा चौक→ हुण्डई शो रूम
हाट कचोरा तिराहा → होमगार्ड कार्यालय तिराहा→ बोधघाट सिंचाई कॉलोनी तिराहा
3.धरमपुरा जोन :-
प्रभारी अधिकारी :- सउनि राजकुमार आडिल।
सहायक प्रभारी अधिकारी :- प्र.आर. 1236 नंदकिशोर साहू
एरिया :- पल्लीनाका→ पीजी कॉलेज तिराहा → धरमपुरा नं.01 तिराहा→ होटल अविनाश→ बालाजी मंदिर तिराहा →अनुपमा चौक →अग्रसेन चौक → संजय मार्केट तक ।
अनुपमा चौक → होटल आकांक्षा → संमुद चौक→ दलपत सागर रोड धरमपुरा नं.1 →महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज → पीजी कॉलेज तिराहा→ कुम्हरावंड→ टेकामेटा चौक।
अग्रसेन चौक →गुरूगोविन्द सिंह चौक→ गीदम नाका→ थाना परपा→ पण्डीपानी। रहेगा।
सभी जोन प्रभारी अपने अपने जोन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम तरीके से संचालित करेंगे। आज इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने यातायात के तीनों जोन हेतु तीन पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्तर ने आम जनता से अपील किया है कि लोग
सड़क पर वाहन पार्क न करें,
निर्धारित स्थान पर ही पर करें।
हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।