नक्सल मोर्चे पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…नक्सली कैम्प को किया गया ध्वस्त…धमतरी पुलिस, गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ,कोबरा टीम की संयुक्त कार्यवाही..
छत्तीसगढ़ धमतरी….संयुक्त टीम द्वारा थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम बडेगोबरा के पहाडी क्षेत्र में नक्सली कैम्प को किया गया ध्वस्त …कैंप से 16 लाख 50 हजार रूपये नगद, 1 लैपटाप, इलेक्ट्रानिक डिवाईस सहित भारी मात्रा में नक्सल समाग्री बरामद किया गया…
●दिनांक 17.08.2025 को धमतरी पुलिस,गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ एवं कोबरा की संयुक्त टीम थाना मैनपुर के ग्राम बडे गोबरा जंगल/पहाडी क्षेत्र की ओर सर्चिग अभियान की कार्यवाही पर थी।
●सुबह बडे गोबरा जंगल/पहाडी में सर्चिग के दौरान संयुक्त पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख कर जंगल में कैंप लगाये हुये व घात लगाकर छिपे प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों के द्वारा अपने पास रखे स्वचलित हथियारों से पुलिस पार्टी को जान से मारने के उद्देश्य से पुलिस पार्टी के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।
●माओवादी नक्सलियों के विरूद्ध जवाबी कार्यवाही का कोई अन्य विकल्प न होने से पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल पहाड़ का आड़ लेते हुए सभी नक्सली भाग गये।
●घटना स्थल पहुंच कर आस पास सर्च के दौरान देशी बीजीएल बड़ा 04 नग, देशी सुरका सेल छोटा 04 नग, हैण्ड ग्रिनेड 01 नग, बेल्ट महरूम कलर 01 नग, नक्सली पोज 02 नग, नक्सली वर्दी 02 सेट, नगदी रकम 16,50,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल सैमसंग कंपनी, किन्डल इलेक्ट्रानिक डिवाईस 01 नग, पेनासोनकि कंपनी का 01 नग रेडियों, सुरका कारतूस देशी 07 नग, सुरका कारतूस देशी खाली केस 06 नग, इसांस राउण्ड 5.56 एमएम. 15 नग, 7.62 एमएम. राउण्ड 16 नग, 7.62 एमएम. खाली केश-02 नग, एचडी कार्टेज 01 नग, एक स्टील बडा डिब्बा में 01 नग DELL कंपनी लैपटॉप, 01 नग लेपटॉप चार्जर, कार्डेक्स 04 बण्डल, जिलेटिन राड 15 नग, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर 50 नग, इंसास मैगजीन 01 नग, एसएलआर रायफल मैगजीन 01 नग, सोल्ड्रिग मशीन 01 नग, इलेक्ट्रानिक वायर 01 बण्डल, टिफिन बम 01 नग मौके पर अन्य सामग्रियों बरामद किया।
उक्त माओवादी घटना की थाना मैनपुर में विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।