छत्तीसगढ़

CG – विशेष अभियान के तहत् 02 अवैध शराब कोचिया के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।

विशेष अभियान के तहत् 02 अवैध शराब कोचिया के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही

आरोपी कोमल कौशिक कब्जे से 24 पौवा देशी मसाला शराब एवं बिक्री रकम 200/रूपये एवं आरोपी विनोद लांछेवार के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 120/रूपये को पुलिस ने किया जप्त।

आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर की गई पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

आमाजिक तत्वो के विरूद्व पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही।

चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश।

थाना बसंतपुर पृथक-पृथक क्षेत्रान्तर्गत हो हुल्लड कर परिशांति भंग करने वाले अनावेदक गणो को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अनावेदकगणो का माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात किया जेल दाखिल।

नाम आरोपी :- 01. कोमल कौशिक पिता सुरेश कौशिक उम्र 35 साल निवासी नंदई कुुंआ चौक राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

02. विनोद लांछेवार पिता श्रीराम लांछेवार उम्र 38 साल निवासी लालबाग प्रभात नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव ।

नाम अनावेदकगण :-

01 कोमल कौशिक पिता सुरेश कौशिक उम्र 35 साल निवासी नंदई कुुंआ चौक राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

02. राहुल यादव पिता रामअवतार यादव उम्र 30 साल निवासी नंदई कुंआ चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर अवैध शराब कोचिया एवं आसामाजिक तत्वो पर कार्यवाही एवं अधिक से अधिक गिरफ्तारी वारंट तामीली हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी कडी के दौरान आज दिनांक 10.07.2025 को 02 शराब कोचिया एवं 02 अनावेदकगणोे के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया एवं चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी कोमल कौशिक पिता सुरेश कौशिक उम्र 35 साल निवासी नंदई कुुंआ चौक राजनांदगांव को मोहारा बायपास ओव्हर ब्रीज के पास अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने से आरोपी कोमल कौशिक के कब्जे 24 पौवा देशी मसाला शराब एवं बिक्री रकम 200/रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 304/25 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

इसी प्रकार मुखबीर की सूचना पर आरोपी विनोद लांछेवार पिता श्रीराम लांछेवार उम्र 38 साल निवासी लालबाग प्रभात नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर को लालबाग जी0ई0रोड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 120/रूपये जप्त आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 305/25 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत मोहारा बायपास एवं कुंआ चौक नंदई में आसाजिक तत्वो के द्वारा हो हुडदंग करे रहे, जिसे वहॉ पर उपस्थित लोगो के द्वारा समझाईश दिया किया किन्तु वे लोग नही मान रहे है। पुलिस को सूचना प्राप्त होने उपरान्त निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में परिशांति कायम रखने हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। अनावेदकगणो द्वारा पुलिस को आते देखकर और भी आक्रोशित होकर हो हुल्लड करने लगे।

उपरोक्त अनावेदकगणों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय से उपरोक्त आवेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया तथा चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 किशोर यादव, विनोद जाटव, राजेश परिहार , म0प्र0आर0 सीमा जैन, आरक्षक भुनेश्वर प्रसाद जायसी, कुश बघेल, मोहसीन खान एवं आशीष मानिकपुरी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button