छत्तीसगढ़

CG स्पा सेंटर्स में सेक्स रैकेट: मॉल में पुलिस ने की छापेमारी, आपत्तिजनक सामान के साथ 10 लड़कियां, 3 पुरुष पकड़ाए…

डेस्क :भिलाई स्थित सूर्या मॉल में पुलिस ने छापेमारी की है। यहां संचालित स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। पुलिस ने 10 लड़कियों और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया है। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।”

“मिली जानकारी के मुताबिक एएसपी पद्मश्री तंवर ने अपनी टीम के साथ रेड की कार्रवाई की। टीम जब स्पा सेंटर पहुंची तो लगभग सभी ग्राहक थे। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो वहां अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। ऐसे में पुलिस ने स्पा में काम करने वाली महिलाओं और पुरुष ग्राहकों को पकड़ा।”

“एएसपी तंवर ने बताया कि उन्होंने मॉल में संचालित 8 स्पा सेंटर्स पर छापेमार कार्रवाई की है। उन्हें यहां से कई संदिग्ध, अनैतिक चीजों के साथ-साथ रजिस्टर और अन्य सबूत मिले हैं। इससे साफ हो जाता है कि यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा था।

“एएसपी के साथ कार्रवाई में स्मृति नगर चौकी पुलिस और अन्य कई थानों से महिला बल को बुलाया गया था। इन सभी ने स्पा में पकड़े गए लड़के-लड़कियों को गाड़ियों में बैठाया और स्मृति नगर चौकी ले गए। ”

“बता दें कि एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने सभी थानों के टीआई और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके रहते जिले में कहीं गैर कानूनी गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में जो पिछली कार्रवाई हुई थी, उस समय भी निर्देश दिए गए थे।”

Related Articles

Back to top button