छत्तीसगढ़

CG- स्पा सेंटर्स पर पुलिस की छापेमारी, अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, युवती समेत तीन गिरफ्तार….

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात पुलिस ने तीन स्पाॅ सेंटरों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने एक मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धाारा 4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध दर्ज किया है।

दरअसल, 23 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी रायपुर स्थित एक मकान में कुछ लोग अनैतिक देह व्यापार में लिप्त है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लिया और ASP पश्चिम दौलत राम पोर्ते, ASP क्राईम संदीप मित्तल व थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने निर्देश दिए।

थाना पुरानी बस्ती एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा अपने पॉइंटर को नगदी रकम देकर देह व्यापार में सम्मिलित दलाल के पास भेजा गया। दोनों के बीच देह व्यापार व्यापार की डील होने पर बाहर इंतजार कर रही पुलिस को पॉइंटर ने ईशारा कर बुलाया। टीम के सदस्यों जैसे ही मकान में दबिश दिए तो दो महिला एवं एक पुरूष आपत्तिजनक हालत में मिले।

पूछताछ में पुरूष ने अपना नाम आकाश साहू पिता स्व. द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 39 साल निवासी ग्राम सड्डू थाना विधान सभा जिला रायपुर का बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरों की तलाशी लेने पर आपत्ति जनक वस्तुयें मिली।

जांच में पाया गया कि आरोपी आकाश साहू अपनी महिला मित्र के साथ रहता है तथा दोनों ग्राहक से बातचीत कर अनैतिक देह व्यापार करा रहे है। एक महिला पीड़िता है, जिससे आरोपीगण जबरन देह व्यापार कराते थे।

आरोपियों से इस प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी आकाश साहू द्वारा बताया गया कि उसका संपर्क शंकर नगर खम्हारडीह निवासी कृषाणु दास के साथ है। कृषाणु दास का समता कालोनी, कटोरा तालाब एवं खम्हारडीह में 3 स्पॉ है। कृषाणु दास स्पॉ सेंटर की आड में महिलाओं से देह व्यापार कराता है। इस अनैतिक कार्य में आरोपी आकाश साहू एवं उसकी महिला मित्र उसका साथ देते थे। कृषाणु दास की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। आरोपियों के मोबाइल फोन को चेक करने पर उनके मोबाइल फोन में सेक्ट रेकेट के संबंध में व्हाट्सएप चेटिंग करने के साथ ही पैसों के लेन-देन का हिसाब पाया गया।

आरोपी आकाश साहू, कृषाणु दास एवं एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रकरण से संबंधित 4 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

01. आकाश साहू पिता स्व. द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 39 साल निवासी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।

02. कृषाणु दास पिता कमलेन्दू दास उम्र 42 साल निवासी एम आई जी 38 शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर।

03. देह व्यापार में संलिप्त एक महिला।

Related Articles

Back to top button