छत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे 130 स्थित ढाबे के पास खड़े तीन ट्रकों से 680 लीटर डीजल की हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज जांच में जुटी पुलिस।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित ढाबे पास खड़े तीन ट्रकों से 680 लीटर डीजल चोरी का मामला सामने आया है। वहीं लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक सोनू प्रसाद यादव पिता शंभू यादव उम्र 24 वर्ष गढ़वा झारखंड निवासी ने 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की 23 अक्टूबर को ट्रक क्रमांक सीजी 04 QL 3477 ,रायपुर से क्लेंकर लोड कर दो अन्य ट्रकों के साथ औरंगाबाद जाने के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना नरेंद्र ढाबा के पास ट्रकों को खड़ा करके रात में खाना पीना खाकर ट्रक के अंदर सो रहे थे,23 व 24 अक्टूबर की दरमियानी रात लगभग 3 बजे अज्ञात चोरों ने ट्रक क्रमांक सीजी 04 QL 3477 से 300 लीटर कीमत 28500 रुपए, सीजी 15 EA 8003 , 180लीटर कीमत 17100, सीजी 15 EA 7004, से 200लीटर कीमत 19000 रुपए कुल 3 ट्रकों से 680 लीटर डीजल कीमत 64600 अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। ट्रक चालक की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने 305(C) BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button