छत्तीसगढ़

CG – आरोपीगणों के कब्जे से नगदी रकम 10,100/रूपये, सट्टा पट्टी एवं 03 नग मोबाईल, 01 नग लैपटॉप, 01 नग कैल्कुलेटर को पुलिस ने किया जप्त…

सटोरियों के खिलाफ थाना बसंतपुर राजनंदगांव पुलिस की कार्यवाही।

आरोपीगणों के कब्जे से नगदी रकम 10,100/रूपये, सट्टा पट्टी एवं 03 नग मोबाईल, 01 नग लैपटॉप, 01 नग कैल्कुलेटर को पुलिस ने किया जप्त।

आरोपी बिसेन सोनकर द्वारा कमीशन पर आरोपी लोमेन्द्र से लिखवाता था, सट्टा पट्टी।

आरोपीगणो के विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी बिसेन सोनकर विरूद्व के विरूद्व पूर्व में थाना बसंतपुर में सट्टा के प्रकरण दर्ज है।

सटोरियों के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

नाम आरोपी :- 01. बिसेन सोनकर पिता श्यामू सोनकर उम्र 22 साल निवासी सागरपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

02. लोमेन्द्र कुमार निर्मलकर पिता रेवाराम निर्मलकर उम्र 22 साल निवासी ग्राम भानपुरी थाना लालबाग जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर जिले में अवैध शराब, सट्टा, मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी कडी में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी बिसेन सोनकर पिता श्याम सोनकर उम्र 22 साल निवासी सागरपारा थाना बसंतपुर एवं लोमेन्द्र निर्मलकर पिता रेवाराम निर्मलकर उम्र 40 साल निवासी ग्राम भानपुरी थाना लालबाग को अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से आरोपी बिसेन सोनकर के कब्जे से 01 नग कॉपी, 02 नग पेन, 02 नग मोबाईल, 01 नग कैल्कुलेटर, 01 नग लैपटॉप तथा नगदी रकम 5000/रूपये एवं आरोपी लोमेन्द्र निर्मलकर के कब्जे से 01 नग मोबाईल तथा 5100/रूपये नगदी रकम जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्व अपराध क्रमांक 16/26 धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर आरोपीगणो को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामले में फरार एक अन्य आरोपी की सरगामी तलाश की जारी है।

जप्त सामग्री :- 1. आरोपीयो से 4 नग एंड्राइड मोबाईल।

2 लेपटॉप 1 नग।

3 दस हजार सौ (10100) रूपये नगद।

4 दो कैलकुलेटर, एक पेन और रजिस्टर

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, उनि. देवादास भारती, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button