छत्तीसगढ़

CG – प्रार्थी एवं पीड़ित से उनके पुत्र एवं पुत्री को नौकरी लगाने व एम्स अस्पताल रायपुर में एडमिशन दिलाने के नाम झॉसा देने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

प्रार्थी एवं पीड़ित से उनके पुत्र एवं पुत्री को नौकरी लगाने व एम्स अस्पताल रायपुर में एडमिशन दिलाने के नाम झॉसा देने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं पीडित के पुत्र एवं पुत्री को डिप्टी कलेक्टर, नायाब तहसीलदार , कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर एवं एम्स अस्पताल रायपुर में एमबीबीएस का एडमिशन दिलाने के नाम पर लिए 70,00,000 (सत्तर लाख) रूपये।

आरोपी द्वारा उक्त ठगी के मामले में अन्य आरोपीगणो की संलिप्तता होना बताया है।

अन्य आरोपीगणो की संलिप्तता के संबंध में विवेचना की जा रही है।

आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय से

आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने बाद किया जिला जेल राजनांदगांव दाखिल।

नाम आरोपी :- उत्तम गौतम टण्डन पिता स्व0 गौतम टण्डन उम्र 45 साल निवासी सिंधी कॉलोनी राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव।

मामले का संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 28.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी उत्तम गौतम टण्डन पिता स्व0 गौतम टण्डन उम्र 45 साल निवासी सिंधी कॉलोनी राजनांदगांव द्वारा प्रार्थी एवं पीडित के पुत्र को डिप्टी कलेक्टर एवं नायाब तहसीलदार की नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से 35,00,000 (पैंतीस लाख) रूपये तथा अन्य पीड़ित से एक बच्चे को कृषि विस्तार अधिकारी तथा दूसरे बच्चे को एम्स अस्पताल रायपुर में एम0बी0बी0एस0 की एडमिशन कराने के नाम पर 35,00,000 (पैंतीस लाख) रूपये कुल 70,00,000/रूपये लेकर छल पूर्वक धोखाधडी किया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 330/2025 धारा 420 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं पीडित को उनके व्हाट्स में भेजे फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति को प्रार्थी एवं पीडित द्वारा पेश करने पर जप्त कर प्रकरण में अपराध धारा 467,468,471 भादवि0 का अपराध पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा समाहित किया गया।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पश्चात थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के निश्चित ठिकानो पतासाजी किया गया। जो सकुनत से फरार होना पाया गया।

विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी गौतम टण्डन अपने पैतृक निवास ग्राम सांगिनकछार में होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर टीम रवाना कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा प्रकरण में अन्य आरोपीगणो की संलिप्तता होना बताया। आरोपी के विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर भेजा गया। माननीय न्यायायल से आरोपी को जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, उनि देवादास भारती, आरक्षक कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी, मुंजलाल ठाकुर, मोहसीन खान एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button