CG- पुलिसकर्मी बर्खास्त: गृह विभाग से आदेश जारी, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान, जानिए मामला

नयाभारत डेस्क। अपशब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने एवं झूठे केस मे फसा देने की धमकी देकर अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने एवं निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए घोर कदचरण प्रदर्शित करने वाले आरक्षक कों पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने सेवा से पृथक किया है।

सरगुजा पुलिस द्वारा विभागीय पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों आमजनता के प्रति विनम्र व्यवहार रखकर जिले मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति कों बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं, एवं पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों अपने दायित्वों के प्रति सजग होकर कार्य करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.)द्वारा सरगुजा पुलिस मे पदस्थ आरक्षक क्रमांक 88 समीनुल हसन फ़िरदौशी रक्षित केंद्र अम्बिकापुर जिला सरगुजा कों अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने एवं निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए घोर कदचरण प्रदर्शित करने पर "सेवा से प्रथक" करने का आदेश जारी किया गया हैं।

आरक्षक क्रमांक 88 समीनुल हसन फ़िरदौशी के विरूद्ध निम्न आरोप पर पत्र जारी कर विभागीय जांच की कार्यवाही की गई थी, जिसमे आरीप क्र.(01):- फरियादी सैय्यद आलम निवासी चोपड़ापारा अंबिकापुर को गाली गलौज कर मारपीट करने तथा झूठे केस में फसा देने की धमकी देकर अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 64 (2) एवं 64 (4) व सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम के उपनियम (1) के (तीन) का उल्लंघन करना एवं आरोप क्र.(02):- आवेदिका रेशमा परवीन एवं आवेदक आयुष सिन्हा को अपने निजी स्वार्थ की सिद्धि के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी देना तथा रेहान अहमद को दूरभाष पर गाली देकर धोर कदाचरण कों प्रदर्शित कर पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 64 (2) एवं 64 (4) व सिविल सेवा आवरण नियम 1965 के नियम 3 के उप नियम (1) के (तीन) का उल्लंघन करना था।

 

6sxrgo

उक्त आरोप पर विभागीय जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बिकापुर से सम्पन्न कराई गई। जांचकर्ता अधिकारी द्वारा अपचारी आरक्षक 88 समीनुल हसन फिरदौसी र०के० अंबिकापुर के विरूद्ध लगाये गये आरोप क्रमांक 01 को पूर्णतः प्रमाणित पाये हैं तथा आरोप क० 02 को अंशतः प्रमाणित पाये हैं, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा विभागीय जांच नस्ती, अभियोजन प्रदर्श पत्रों एवं अभियोजन साक्षियों के कथनों का बारीकी से अव्ययन पश्चात जांचकर्ता अधिकारी की जांच उपपत्ति से सहमत होकर अपचारी आरक्षक के विरूद्ध प्रमाणित आरोप के संबंध में अपचारी को अभ्यावेदन जारी कर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। अपचारी आरक्षक द्वारा अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया। अपथारी आरक्षक द्वारा प्रस्तुत जवाब का अवलोकन किया गया। जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया।

इस प्रकार फरियादी सैयद जालम निवासी चोपड़ापारा अम्बिकापुर एवं रेहान आलम को अपशब्दों का प्रयोग कर सिविल सेवा आधरण नियम 1965 के नियम -3 उपनियम -1 (तीन) का उल्लंघन करना पाया गया हैं, अतः अपचारी आरक्षक के विरुद्ध लगाये गये प्रमाणित आरोप की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरक्षक क्रमांक 88 समीनुल हसन फिरदौसी रक्षित केंद्र अम्बिकापुर को सेवा से पृथक किया जाता है तथा अपचारी आरक्षक का निलंबन अवधि दिनांक 06/12/23 से दिनांक 08/08/24 तक कुल 246 दिवस को निलंबन में शुमार किया जाता हैं।


bd247eee-188e-485b-b825-2fd63271fe47
IMG-6476
06257e10-771d-471c-939d-68f4949d8d61
180c0b56-719c-4d0d-893f-48cc6a836b87
149863b6-66b7-4c2a-9388-2b467cf5da86
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
06/Oct/2024

उठ रहे सवालों के बीच मीना बाजार लगा जनहित याचिका - नवनीत 

06/Oct/2024

पचपेड़ी तहसील में खनिज माफियाओ का बोल बाला समतल मैदान को खोद कुछ महीनों में बना डाले बड़ा खदान राजस्व अधिकारीयों के नाक के निचे खुलेआम हो रहीं अवैध ख़ुदाई कार्यवाही कब पढ़े पूरी ख़बर

06/Oct/2024

CG- पुलिसकर्मी बर्खास्त: गृह विभाग से आदेश जारी, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान, जानिए मामला

06/Oct/2024

CG में जीजा की बेरहमी से हत्या: नाबालिक साला ही निकला हत्यारा, इस बात से था नाराज, लाश को शौचालय के गड्ढे में छिपाया

06/Oct/2024

पचपेड़ी तहसील का एक गांव ऐसा भी जहां बरसात के दिनों में भी गांव वालों को पानी के लिए लगाना पड़ रहा लाइन आधा किलोमीटर चल कर पानी भरने मजबूर माता बहनें पढ़े पूरी ख़बर