छत्तीसगढ़

CG – कटर गैंग पर पुलिस का बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों को ऐसे सिखाया सबक…..

दुर्ग। जिले में बढ़ती चाकूबाजी और कटरबाजी को रोकने दुर्ग पुलिस अब लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया अकाउंट में हथियार लेकर फोटो और वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी कड़ी में छावनी थाना क्षेत्र से 12 हथियार जब्त किए गए हैं। वहीं दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र से 2 आरोपियों के पास से हथियार जब्त कर उन्हें जेल भेजा गया है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 4 दिनों के भीतर 300 से ज्यादा अकाउंट खंगाले गए, जिनमें कई लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू, कटर और धारदार हथियार मंगा रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं। वहीं पोस्ट करने वालों में नाबालिगों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे पोस्ट करने वाले नाबालिगों के पैरेंट्स को बुलाकर समझाइश दी गई है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली एजेंसियों को भी दुर्ग पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि सामान देने से पहले उसे स्कैन करें। और अगर ऑर्डर में ऐसे हथियार आते हैं, तो संबंधित थाना क्षेत्र को इसकी सूचना अवश्य दें।

Related Articles

Back to top button