सिहावा मंडल देवांगन समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष बने प्रदीप देवांगन…
बेलरगांव – सिहावा मंडल देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन 11 मई को रात्रि में सम्पन्न हुआ , सिहावा मंडल देवांगन समाज का 60 वा वर्ष अधिवेशन ग्राम बेलरगांव के देवांगन भवन में आयोजित किया गया था, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, अध्यक्षता – जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष विनय देवांगन
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य गरिमा नेताम , जनपद पंचायत सदस्य नंदिनी साहू , , संरक्षक धमतरी जिला देवांगन समाज रामगोपाल देवांगन,पूर्व संरक्षक धमतरी जिला देवांगन समाज दऊवालाल देवांगन, जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम , सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगांव रीता नेताम , पूर्व उपाध्यक्ष धमतरी जिला देवांगन समाज कृष्ण कुमार देवांगन , संरक्षक सिहावा मंडल देवांगन समाज अमृत लाल देवांगन, संरक्षक सिहावा मंडल देवांगन समाज रिखी राम देवांगन, संरक्षक जिला देवांगन समाज पुष्पा देवांगन , अध्यक्ष सिहावा मंडल देवांगन समाज सीमा देवांगन , परिहार बलि राम देवांगन , गुरु जैतराम देवांगन उपस्थित रहे,
मां परमेश्वरी की आरती के साथ शुरू हुई सिहावा मंडल देवांगन समाज का 60 वा वार्षिक अधिवेशन
जिसमें समस्त अतिथियों का गुलाल, माला के साथ सम्मान किया गया…
कोष्टा धागा का हार पहना कर किया गया समस्त पदाधिकारियों का सम्मान…
प्रतिभावान छात्र- छात्रों का किया गया सम्मान
प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान किया गया , देवांगन समाज के समस्त प्रतिभावान छात्र छात्रों जिन्होंने 10 वीं, 12 वीं में अच्छे स्थान प्राप्त किए है उन्हें समाज के द्वारा सम्मान चिन्ह दे कर सम्मान किया गया ,
चुनाव आयोग का गठन कर नव निर्वाचित पदाधिकारी का हुआ गठन
रामगोपाल देवांगन संरक्षक जिला धमतरी देवांगन समाज, मकसूदन देवांगन ग्राम पांवद्वार, शुभम देवांगन ग्राम बेलरगांव ये तीनों रहे चुनाव आयोग जिनके नेतृत्व में नव निर्वाचित अध्यक्ष सिहावा मंडल देवांगन समाज प्रदीप देवांगन नगरी , सचिव के रूप मे मिलाप देवांगन सेमरा , कोषाध्यक्ष के रूप मे योगेंद्र देवांगन पांवद्वार , युवा अध्यक्ष बुकेश देवांगन पदमपुर, महिला अध्यक्ष सीमा देवांगन बेलरगांव , ये सभी नव निर्वाचित सदस्य बने।