धमतरी

प्रधानमंत्री जनमन योजना की जनपद पंचायत धमतरी में की गई समीक्षा…

धमतरी… प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज जनपद पंचायत धमतरी में अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पंचायत सचिव सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 15 जनवरी तक योजना को पूर्ण संतृप्त करने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
गौरतलब है कि जिले की कमार बसाहटों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य इत्यादि राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे हितग्राही जिन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिला, उनका शत प्रतिशत लाभान्वित करने आज समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button