जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से प्रफुल्ल यादव का दावा हुआ मजबूत।
Prafulla Yadav's claim from District Panchayat member area number 13 strengthened
निम्हा,पोतका, मुटकी,लैंगा,खुटिया के ग्रामीणों से मिल रहा अच्छा खासा जनसमर्थन
सरगुजा सितेश सिरदार:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इसी बीच लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से समाजसेवी, पूर्व शिक्षक और जनप्रिय व्यक्तित्व ग्राम पंचायत निम्हा निवासी प्रफुल्ल यादव ने अपनी दावेदारी को मजबूत तरीके से प्रस्तुत किया है। उनके द्वारा क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। इस जनसंपर्क अभियान को लेकर क्षेत्र की जनता की प्रतिक्रियाएं भी सकारात्मक हैं। उनकी साफ छवि, मिलनसार स्वभाव और समस्याओं को तत्काल समाधान तक पहुँचाने की तत्परता ने क्षेत्रवासियों का विश्वास जीता है।
प्रफुल्ल यादव सामाजिक कार्यों में समर्पित रहे है। वे छेत्र में हमेशा से न्याय और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने उन्हें क्षेत्र में लोकप्रियता दिलाई है। स्थानीय स्तर पर चाहे शिक्षा का मामला हो, आर्थिक सहायता की बात हो या सामाजिक समरसता को बनाए रखने का मुद्दा हो, प्रफुल्ल यादव ने हर मोर्चे पर बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।
जनता के विश्वास और समर्थन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रफुल्ल यादव का कहना है, “अगर क्षेत्र की जनता का विश्वास और समर्थन मिलता है, तो मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ चुनाव में उतरकर लोगों की सेवा करूंगा। क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और जनता के हक-अधिकार की रक्षा मेरा प्राथमिक उद्देश्य रहेगा।”
क्षेत्र में उनका मिलनसार स्वभाव और हर वर्ग के प्रति सम्मान भाव ने उन्हें जनता के करीब लाया है। जनता के साथ संवाद में उन्होंने हमेशा स्पष्टता और पारदर्शिता बनाए रखी है, जिससे क्षेत्रवासियों में उनके प्रति विश्वास गहरा हुआ है।
सामाजिक योगदान
प्रफुल्ल यादव छात्र जीवन से ही सामाजिक सेवा हेतु समर्पित रहे हैं श्री श्री संस्कार सेवा समिति छ.ग. के संरक्षक के रूप में समाज हित में कई कार्य किए हैं उसके साथ ही पत्रकारिता, सामाजिक कार्यकर्ता, व शिक्षक के रूप में भी अपना योगदान समाज सुधारक के रूप में दे चुके हैं। प्रफुल्ल यादव का मानना है कि जन सेवा किसी पद का मोहताज नहीं है। शिक्षक रहते हुए भी उन्होंने अपने सामाजिक दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाया। उनकी योजनाएं और विचार इस बात का प्रमाण हैं कि यदि उन्हें अवसर मिलता है, तो वह क्षेत्र के विकास को नए आयाम पर ले जाएंगे।
क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का वादा
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बताया कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिलता है तो वे क्षेत्र के हर तबके की समस्याओं को हल करने और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं पर केंद्रित रहेंगी।
प्रफुल्ल यादव के समर्थक और स्थानीय जनता का मानना है कि उनकी कार्यशैली और समर्पण को देखते हुए क्षेत्र को एक सशक्त नेतृत्व मिल सकता है। उनका अनुभव और ईमानदारी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 को प्रगति और विकास की राह पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जनपद पंचायत चुनाव के इस दौर में प्रफुल्ल यादव का बढ़ता जनसंपर्क और लोकप्रियता निश्चित तौर पर उन्हें चुनाव में एक प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित करती है।