अन्य ख़बरें

छत्तीसगढ़ की लखनपुर जय दुर्गा परिवार से प्रगति अग्रवाल ने मारी बाजी, 98.5% के साथ बनी राज्य की स्टेट टॉपर

Pragati Agrawal from Lakhanpur Jai Durga family of Chhattisgarh won the exam and became the state topper with 98.5% marks

रायपुर। CBSE 12th exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रगति अग्रवाल ने राज्य में टॉप करते हुए 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रगति ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन किया है।

CBSE 12th exam : टॉप 5 में 4 बेटियां और एक छात्र शामिल हैं। काव्य अग्रवाल ने 98.25%, आर्ची पटेल ने 98%, इशिका अग्रवाल ने 97.50%, आद्या अग्रवाल ने 97.25% और पूर्वी पारख ने 97% अंक प्राप्त किए हैं।

CBSE 12th exam : वहीं छत्तीसगढ़ के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.17% रहा है। CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 31,911 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 31,711 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां शामिल थीं।

CBSE 12th exam : सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट में छात्रों को मिले अंकों की बात करें तो रायपुर की पूर्वी नितेश पटेल को 97.4 प्रतिशत मिले हैं। कबीर नगर के आदित्य प्रकाश गिरी को 92.89% अंक, अश्वनी नगर, रायपुर के सिद्धार्थ शर्मा को 92.4% अंक और रायपुर की वेदिका गर्ग को 91.20% अंक मिले हैं। वहीं भिलाई के अधिमय सोनी ने 91.8% अंक हासिल किए हैं। वहीं महासमुंद के चंद्रकांत साहू और चंद्रहास साहू को 90 परसेंट से ज्यादा अंक मिले हैं। दोनों जुड़वां भाई हैं।

Related Articles

Back to top button