CG – बस्तर संभाग में शिक्षकों की जंगी प्रदर्शन की तैयारी…

बस्तर संभाग में शिक्षकों की जंगी प्रदर्शन की तैयारी।
31/10/2025 को सातों जिलों की वर्चुअल बैठक में आंदोलन के तिथि की घोषणा – सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर
जगदलपुर। दिनांक 16. 10. 2025 को बस्तर संभाग मुख्यालय, जगदलपुर में संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग के तानाशाही और हिटलर शाही रवैया अपनाकर शिक्षकों को प्रताड़ित करने के विरोध में हजारों शिक्षकों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन संभाग आयुक्त महोदय और कलेक्टर महोदय बस्तर को सौंपते हुए तत्काल संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग को हटाने कहा गया।अन्यथा बस्तर संभाग में शिक्षकों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इधर एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है तथा संयुक्त संचालक शिक्षा को हटाने संबंधी आदेश शासन स्तर से नहीं आने के कारण आज दिनांक 27.10.2025 को सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर जिला ने आवश्यक बैठक कर निर्णय लिया कि आगामी दिनांक 31 10.2025 को बस्तर संभाग के समस्त शैक्षिक संगठनों की वर्चुअल बैठक संपन्न होगी। जिसमें बस्तर संभाग के समस्त शैक्षिक संगठन के प्रदेश पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी तथा जिला पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित होकर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग के विरुद्ध विशाल जंगी प्रदर्शन करेंगे। जिसमें बस्तर संभाग के समस्त सातों जिलों_बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर ,सुकमा जिले के शिक्षक सम्मिलित होंगे । इस आंदोलन की तिथि की घोषणा वर्चुअल बैठक में तय किया जाएगा।



