
21 जनवरी को होगा मेला बाजार की नीलामी…
धमतरी नगरी…क्षेत्र के ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 1 फरवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को कर्णेश्वर मेला ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्णेश्वर मंदिर परिसर में नव निर्मित भक्त माता कर्मा मंदिर एवं हनुमान मंदिर में 30 एवं 31 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। यह मंदिर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में निर्मित कराया गया है, वहीं भक्त माता कर्मा की प्रतिमा गिरधारी लाल साहू, साकरा एवं उनके परिवार द्वारा प्रदान की गई है।
ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा, पंचांग पूजन, वेदी पूजन एवं अन्नाधिवास की विधियां संपन्न होंगी। वहीं 31 जनवरी को कलश स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन-पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सायंकाल महानदी और बालका नदी के संगम तट पर चित्रोत्पला महानदी गंगा पूजन एवं कर्णेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ मेला महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा।
इस वर्ष पांच दिवसीय मेले को विशेष रूप से आकर्षक बनाने के लिए नए साज-सज्जा के साथ मीना बाजार एवं क्राफ्ट बाजार लगाए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बाजार व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु ट्रस्ट द्वारा सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। मेला बाजार की नीलामी 21 जनवरी, बुधवार को मंदिर प्रांगण में की जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ ट्रस्टी प्रकाश बैस, उपाध्यक्ष रवि दुबे, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सचिव भरत निर्मलकर, सह सचिव रामभरोसा साहू, गगन नाहटा, सहित ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने मेला आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।





