प्रेसिडेंट कप SCL सारंगढ़ 2025-26 सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में लगेगा क्रिकेट का मेला इस तारीख से होंगी शुरू जानें पढ़े पूरी ख़बर
प्रेसिडेंट कप SCL सारंगढ़ 2025-26
“सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में लगेगा क्रिकेट का मेला”
सारंगढ़ प्रेसिडेंट कप SCL में आप सभी का सम्मान अभिवादन है। दिनांक 27 दिसंबर 12:00 बजे शुभारंभ में आप पधार कर खेल खिलाड़ी और खेल भावना को आगे बढ़ते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। सारंगढ़ स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति के द्वारा निरंतर 21 वर्षों से आयोजित होती आ रही अंतर राज्य स्तरीय टेनिस और न्यूज़ क्रिकेट स्पर्धा जो पूरे जिले की एकमात्र भाव और अत्यधिक राशि की इस स्पर्धा के साथ सारंगढ़ की पहचान बन चुकी है क्रिकेट के खूमार के साथ उक्त आयोजन में आप सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का मार्गदर्शन और सहयोग सारंगढ़ के खेल आयोजन के लिए नित्यंत आवश्यक है आदरणीय बहुत ही मुश्किलों से और एक लंबे समय में तैयारी के बाद इस तरह का आयोजन संभव हो पता है और साथ ही इस आयोजन के माध्यम से सारंगढ़ के युवा पीढ़ी का खेल के क्षेत्र में भविष्य भी जुड़ा हुआ है। अतः आपकी उपस्थिति और मार्गदर्शन ही इस आयोजन की निरंतर सफलता का प्रमुख कारण है।
भवदीय
स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति सारंगढ़।




