दहीलूट कार्यक्रम के पूर्व धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 14 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही….सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ कृष्ण जन्माष्टमी दहीलूट कार्यक्रम…
आयोजक समिति ने पुलिस प्रशासन के प्रति जताया आभार...
धमतरी…पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार (IPS) के निर्देशन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2025 जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जन्माष्टमी के अवसर पर दहीलूट के दर्जनों कार्यक्रम में सभी स्थानों पर व्यापक पुलिस बल तैनात कर शांतिपूर्ण सम्पन्न किया गया।
●सीएसपी. धमतरी श्री अभिषेक चतुर्वेदी(IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा धमतरी शहर में कृष्ण जन्माष्टमी दहीलूट कार्यक्रम के पूर्व ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर लिया गया था।
▪️ *धमतरी पुलिस ने कार्यक्रम को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए।*
●14 शरारती तत्वों के विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही की गई।
●संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग एवं निगरानी की गई।
●पहले जहाँ भीड़ एकत्र होती थी, उन स्थानों को चिन्हित कर वहाँ से भीड़ हटवाई गई।
●शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई और आवश्यकतानुसार वाहनों का डायवर्जन कराया गया।
●ऐसे छप्पर और जर्जर छज्जे, जिन पर चढ़कर भीड़ जमा होती थी और दुर्घटना की संभावना रहती थी, उन्हें पूरी तरह बंद करवाया गया।
●श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए मवेशियों को भी हटवाया गया।
●भीड़ में सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि नजदीक से उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जा सके।
●इसके अतिरिक्त शहरभर में कड़ी सुरक्षा और पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
▪️ *इन आरोपियों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधक कार्यवाही-:*
*(01)* आयुष श्रीवास्तव पिता शरद श्रीवास्तव, उम्र 19 वर्ष, निवासी मस्तूरी (जिला बिलासपुर) हाल अमलतास पुरम ग्रैंड मॉल धमतरी
*(02)* उत्तम ढिमर पिता शिव ढिमर, उम्र 28 वर्ष, निवासी महात्मा गांधी वार्ड नयापारा धमतरी
*(03)* राम सोनकर पिता जेठू राम सोनकर, उम्र 28 वर्ष, निवासी विंध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक धमतरी
*(04)* आशीष निर्मलकर पिता स्व. लक्ष्मी नारायण निर्मलकर, उम्र 32 वर्ष, निवासी कोस्टा पारा धमतरी
*(05)* चंद्रशेखर ध्रुव पिता जेठू राम ध्रुव, उम्र 23 वर्ष, निवासी नया पारा बजरंग चौक धमतरी
*(06)* रवि सिंदूर पिता भीष्म सिंदूर, उम्र 33 वर्ष, निवासी स्वीपर कॉलोनी जालमपुर वार्ड धमतरी
*(07)* प्रताप सोनवानी पिता प्रभुदास सोनवानी, उम्र 30 वर्ष, निवासी जोधपुर वार्ड धमतरी
*(08)* मनोज नागरची पिता सुरेश नागरची, उम्र 20 वर्ष, निवासी मुजगहन थाना अर्जुनी
*(09)* निखिल नागरची पिता पुनीत नागरची, उम्र 19 वर्ष, निवासी रत्नाबांधा पीजी कॉलेज रोड धमतरी
*(10)* मुकेश साहू पिता स्व.अमर साहू, उम्र 39 वर्ष, निवासी सोरिद डिपो पारा धमतरी
*(11)* नरेंद्र निर्मलकर पिता मन्नूलाल निर्मलकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी नया पारा वार्ड धमतरी
*(12)* शुभम यादव पिता राजेश यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी नया पारा धमतरी
*(13)* धनेंद्र मानिकपुरी पिता सोमन दास मानिकपुरी, उम्र 21 वर्ष, निवासी धमतरी
*(14)* ओंकार उर्फ रवि रजक पिता अर्जुन रजक, उम्र 23 वर्ष, निवासी रामसागर पारा धोबी चौक धमतरी
▪️ *पुलिस बल की व्यापक तैनाती*-:
●कार्यक्रम के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक चतुर्वेदी, तहसीलदार श्री सूरज बंछोर, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी अर्जुनी,यातायात प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
●धमतरी पुलिस की सख्त निगरानी, बेहतर यातायात प्रबंधन और पूर्व में की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के कारण दहीलूट कार्यक्रम बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
●आयोजक समिति द्वारा धमतरी पुलिस के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया।