छत्तीसगढ़

शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में वार्षिक खेल खुद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन प्रोफ़ेसर्स ने भी कुर्सी दौड़ में दिखाया दम पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक ३/३/२५ किया गया और आज दिनांक ६/३/२५ को समापन हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई ,जैसे गोला फेक,तवा फेंक,कबड्डी, ऑक्टोपस रेस,शतरंज,कुर्सी दौड़ , सायकल रेस,रस्सीकूद,और भी बहुत सारी प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महाविद्यालय के सभी अध्यापकों के बीच भी कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता रखी गई वही महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्त्व हैं आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में कितना जरुरी काम काज हैं उतना ही जरुरी खेल हैं इससे मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता हैं और मानसिक टेंशन भी कम होता हैं छात्रों के पढाई के अतिरिकत खेलकुद से मनोरंजन के साथ-साथ शरीरिक विकास भी होता वार्षिक खेलकुद के इस प्रतियोगिता में प्राचार्य सुधीर कुमार शर्मा, क्रीड़ा धिकारी मुकेश बिहारी घोरे ताणडेकर पाण्डेय मैडम,दुर्गा बाजपेई निता जौहर,नवीन रेलवानी,सेमुवल एवं सपोर्ट स्टॉफ के साथ कोच वैभव बेन के साथ छात्र गोपी कैवर्त्त सुजल उत्तम अनन्या सुरभि एकता और सभी प्राध्यापक गढ़ एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button