लखनपुर सितेश सिरदार:–आज शनिवार दिन 21 दिसम्बर 2024 को विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति देश विदेश के सभी आश्रमों में परम पूज्य श्री सतपालजी महाराज की प्रेरणा एवं दिशानिर्देश पर आश्रम के प्रभारी संत महात्माओं के कुशल मार्गदर्शन में “ध्यान शिविर” का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि मनुष्य अपने अंदर छुपी शक्तियों को पहचाने उसे जागृत करे,उसे पहचान कर संसार में सकाम कर्म करे और हम शांति और सदभावना को प्राप्त करें। ध्यान हमारे अंदर नकारात्मक विचारों को नष्ट करता है ।हम सकारात्मक शक्ति से जुड़ते हैं जिससे कि हमारा विचार और कर्म दोनों शुद्ध होता है।