CG:साजा नगर में स्वच्छता पखवाड़ा, स्वास्थ्य शिविर, नमो युवा मैराथन एवं रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए…नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रेरणा शौर्यजीत सिंह ने स्वयं सबसे पहले रक्तदान कर मिसाल पेश की और विशेष रूप से महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया
साजा नगर पंचायत

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत साजा नगर में स्वच्छता पखवाड़ा, स्वास्थ्य शिविर, नमो युवा मैराथन एवं रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्वच्छता पखवाड़ा प्रभारी श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह ने प्रतिदिन स्वयं सहायता समूह, नगर पंचायत स्टाफ एवं पार्षदगण के साथ मिलकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय स्वच्छता सेवा की
🏃♀️ नमो युवा मैराथन –
मैराथन में विधायक ईश्वर साहू, मंडल अध्यक्ष बुलाक साहू समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे महिलाओं का नेतृत्व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह ने किया बड़ी संख्या में स्कूल की बालिकाएँ भी शामिल हुईं और स्वच्छता व नशा मुक्ति का संदेश दिया
🩸 रक्तदान शिविर –
आज आयोजित रक्तदान शिविर में उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह ने स्वयं सबसे पहले रक्तदान कर मिसाल पेश की और विशेष रूप से महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया उन्होंने रक्तदान की जागरूकता बढ़ाने का भी संदेश दिया सेवा पखवाड़ा के दौरान साजा नगर में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला