धमतरी

बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, नगरी में बिजली बिल जलाकर जताया विरोध…


धमतरी नगरी…
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस नगरी अभिषेक बंजारे के नेतृत्व में बिजली दरों में भारी वृद्धि और बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में नगरी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सीएसपीडीसीएल कार्यालय का घेराव किया गया और कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिल जलाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया…
जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रमोद कुंजाम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से आम जनता लगातार महंगाई और बढ़ती बिजली दरों से त्रस्त है। पिछले दो वर्षों में कई बार बिजली दरों में वृद्धि की गई है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कांग्रेस सरकार की हाफ बिजली बिल’ योजना को भी बंद कर दिया गया है, जिससे राहत पाने वाली जनता अब और अधिक परेशान है…
कुंजाम ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बिजली की कीमतों को कम नहीं किया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध जारी रहेगा…
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक नगरी अध्यक्ष भूषण साहू, जिला उपाध्यक्ष भानेन्द्र सिंह ठाकुर, जोन अध्यक्ष हरीश साहू, पार्षद नरेश पटेल, टुकेश्वरी साहू, मिक्की गुप्ता, निशा यादव, बीरबल नागेश, सतीश साहू, खेमराज साहू, लकेश्वर साहू,और जीवन यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे…
युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन आम जनता की समस्याओं को उजागर करने और सरकार पर बिजली दरों में राहत देने के लिए दबाव बनाने का एक सशक्त संदेश माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button