छत्तीसगढ़
CG – हरसंभव फाऊंडेशन के द्वारा जल संसाधन एवं जल संरक्षण के विषय पर आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए महिलाओं में जन जागरूकता अभियान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया…

रायपुर। हरसंभव फाऊंडेशन के द्वारा जल संसाधन एवं जल संरक्षण के विषय पर आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए महिलाओं में जन जागरूकता अभियान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य वक्ता डॉ प्रीति उपाध्याय जी रहीं इसके अलावा पुष्पलता त्रिपाठी तृप्ति सक्सेना प्रेमलता त्रिवेदी महक अंदानी ममता गुप्ता आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त किए सभी ने जल संरक्षण एवं जल संसाधन के कई तरीके बताए एवं सरिता झा आयोजन कर्ता के रूप सराहनीय कार्य किया।
इस कार्यशाला में मंजू मिश्रा पूनम शुक्ला पूजा जुमरानी, प्रीति तिवारी दीपाली दुबे प्रीति मिश्रा नीलू वर्मा रश्मि साहिबी रागिनी गोगिया नीतू सिंह आदि सभी उपस्थित रहे एवं जल संरक्षण पर सभी ने अनावश्यक जल व्यर्थ जल पानी की बेवजह बर्बादी न करने की वादा किया।