छत्तीसगढ़

Public Holiday: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश! स्कूल, कॉलेज बंद, जानें Date…

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा जारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नगरपालिकाओं के महापौर सहित अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु 11 फरवरी दिन मंगलवार को मतदान किया जायेगा।

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा जारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नगरपालिकाओं के महापौर सहित अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु 11 फरवरी दिन मंगलवार को मतदान किया जायेगा।

वहीँ, त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों तथा पंचों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन क्षेत्रों में 17 फरवरी सोमवार, 20 फरवरी गुरूवार व 23 फरवरी रविवार को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।

राज्य शासन द्वारा भारत सरकार गृह मंत्रालय की अधिसूचना 1957 के साथ पढ़ी गई परक्राम्य लिखित अधिनियम निगोशिएबल इस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरपालिकाओं के निर्वाचन 2025 हेतु सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों के लिए मतदान 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन हेतु सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में मतदान 17 फरवरी सोमवार और 20 फरवरी दिन गुरूवार को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान हेतु नियत तिथि 23 फरवरी दिन रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण अलग से सार्वजनिक सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button