छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला
CG:बेरला नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क…”जो कहा, वो किया.. जो कह रहे हैं, वो करेंगे.. आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक
नगरीय निकाय बेरला नगर पंचायत मैं कांग्रेस प्रत्याशी सविता हिरवानी के पक्ष में जनसंपर्क
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नगर पंचायत बेरला के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष पद श्रीमती सविता हिरवानी जी एवं सभी पार्षद पद प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया हर गली हर घर में कांग्रेस को मिलने वाला जन समर्थन अभूतपूर्व है.. सभी ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया..