जिला समाचार

परसदा वेद में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कलेक्टर रहें मौजूद हजारों की संख्या में मिले शिकायत मांग पत्र परसदा वेद दर्रीघाट और पेण्ड्री शिकायत में टॉप पर पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सुशासन तिहार 2025 जन समस्या निवारण शिविर आज मस्तूरी के समीप वेद परसदा में लगाई गई जहाँ 15 गाँवो के लोगो नें अपनी समस्या लिखित आवेदन पत्रों के माध्यम से सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों कों दिया और उसका तत्काल निराकरण भी किया गया बताते चलें की शिविर में बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से लेकर सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें जहाँ टोटल मांग पत्र और शिकायत पत्र मिलाकर 8745 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 8267 आवेदन कों निराकृत किया गया इसमें पूर्व में मिली शिकायत मांग पत्र भी शामिल हैं वही 478 मामले लंबित हैं सबसे ज्यादा शिकायत व मांग पत्र परसदा वेद से प्राप्त हुआ 1847 वही सबसे कम सरगंवा से 72 आपको बताते चलें की आंकडीह दर्रीघाट हिर्री कर्रा किरारी कोहरौदा कोनी लावर लिमतरा मस्तूरी मुड़पार खोरसी परसदा वेद पेण्ड्री रिस्दा सरगँवा इन गाँवो से लोगो नें सुशासन तिहार 2025 जन समस्या निवारण शिविर में अपनी समस्या रखी बताते चलें की समस्या के मामले में दर्रीघाट दूसरे और पेण्ड्री तीसरे स्थान पर रही।

क्या हैं सुशासन तिहार का उद्देश्य

सुशासन तिहार—2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है ।

Related Articles

Back to top button