सोन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन टोटल 2749 आवेदन में 2652 का हुआ तत्काल निराकरण तेज बारिश नें किया प्रभावित पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विकास खंड के पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन में 27 मई कों सुशासन तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ मांगपत्र और शिकायत मिलाकर टोटल 2749 आवेदन मिले और 2652 आवेदन तत्काल हल किए गए 97 मामले पेंडिंग जिसे जल्द निपटाने अधिकारी नें सम्बन्धी विभागों कों आदेशित किया हैँ शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए उपस्थित जन मानस कों सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में शासकीय योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर तेजी से बदल रहा है। सुशासन तिहार में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो रहा है। उन्होंने आगे कहा की ग्रामीणों की समस्याओं का अधिकारी यथासंभव मौके पर ही समाधान कर रहें हैँ।
शिविर में भारी बारिश…
27 मई कों क्षेत्र में प्री मानसून की तेज बारिश भी हुई जिससे सुशासन तिहार प्रभावित हुआ तेज बारिश के कारण कार्यक्रम कों पहले समाप्त करना पड़ा आपको बताते चलें की शुरू से ही लोग भारी संख्या में अपनी समस्या और मांग पत्र लेकर पहुंचे हुए थे हालांकि बारिश पूर्व ही कार्यक्रम लगभग पूरा कर लिया गया था मालूम हो की 8 से 10 गांव के ग्रामीणों नें शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी समस्या लिखित आवेदन के माध्यम से अधिकारीयों कों अवगत कराया।
ये रहें उपस्थित
सम्बंधित गांव के जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच उपसरपंच पंच रोजगार सहायक पटवारी कोटवार मस्तूरी एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।