अन्य ख़बरें

जोंधरा में मरार समाज के द्वारा रामनवमी पर भगवान राम की पूजा अर्चना पश्चायत निकाली गई यात्रा पुनेश पटेल ने बताई अयोध्या से जुड़ी खास बातें जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी की अंतिम छोर में प्रसिद्ध ग्राम पंचायत जोंधरा में मरार पटेल समाज के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जहां अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया और युवा जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत भी उपस्थित रहे इनके अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम की पूजा अर्चना करते हुए किया गया हमसे बातचीत करते हुए जोंधरा के

युवक पुनेश कुमार पटेल बताते हैँ कि..

यह दिन अयोध्या में राजा दशरथ के घर भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्रीराम के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। श्रीराम को “मर्यादा पुरुषोत्तम” कहा जाता है। इस दिन सत्य, प्रेम, त्याग और सेवा की भावना को अपनाने का संकल्प लेना अत्यंत शुभ माना जाता है,

राम नवमी के पर्व पर मध्याह्न ठीक 12 बजे घंटा-घड़ियाल व नगाड़े की थापों के मध्य रामलला का प्राकट्य हुआ इस दौरान रामलला का सूर्य अभिषेक भी किया गया,

भगवान राम का जीवन सिखाता है कि हमें अपने लक्ष्यों को कभी छोड़ना नहीं चाहिए। पूरी रामकथा सिखाती है कि ईश्वर अगर एक रास्ता बंद करता है तो दूसरे रास्ते खोलता है और किसी ना किसी को मदद के लिए भी भेजता है। इसलिए लाइफ में अपने गोल्स के पीछे पड़े रहें, अंत में सफलता जरूर मिलती है।

Related Articles

Back to top button