अन्य ख़बरें

पुटू खुखड़ी उठाने गए अरगोती जंगल में ढोढाकेसरा निवासी का सिर का मांस नोचकर किया गंभीर रूप से घायल।

Putu went to Argoti forest to collect Khukhri and a resident of Dhodhakesara was seriously injured by tearing the flesh of his head.

((*नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार*))
मामला लखनपुर विकासखंड के दुरुस्त वनांचल व थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोढाकेसरा निवासी समय लगभग 12 बजे अरगोती जंगल में पुटू खोखड़ी उठाने गए ग्रामीण सोमारू संवता पिता बनिया संवता उम्र लगभग 61 वर्ष को भालू ने हमले से सिर का मांस नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, सुमारु संवता के द्वारा जोर शोर से आवाज करने पर भालू किसी तरह भाग गए, इस बीच भाजपा कार्यकर्ता उपसरपंच सत्य नारायण यादव,हीरा लाल यादव, अजीत संवता,सिया साँवता,अपने गाड़ी से मैनपाट अस्पताल पहुंचा रहे थे, की आधे रास्ते पर 112 गाड़ी में स्विफ्ट कर अंबिकापुर अस्पताल पहुंचाया गया।

Related Articles

Back to top button