CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में हुआ बड़ा घपला! उद्घाटन के चार दिन बाद ही 3831 करोड़ के पुल पर आई दरार, सेफ्टी चेक को लेकर उठ रहे सवाल…

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट दीघा से दीदारगंज तक लिए बने गंगा पथ पुल में दरार आ गई है. करीब 3818 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस ब्रिज पर दरार आने से हड़कंप मच गया है. आखिर मचे भी क्यों नहीं सिर्फ चार दिन पहले यानि 10 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री ने इस पथ का उद्धघाटन किया था. बड़े ही तामझाम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उद्धघाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
करीब 3818 करोड़ की लागत से गंगा पथ योजना के चौथे फेज के तहत दीघा से दीदादरगंज तक का काम पूरा हुआ था. लेकिन उद्धघाटन के महज चार दिन बाद ही इसमें दरार पड़ गई. पहली तस्वीर में देखिये कैसे एक लम्बी दरार सडक के बीचो बीच पड़ गई है. जो पुल. के दोनों फ्लैइंग पड़ है. यहाँ पुल का हिस्सा सडक से जुड़ता है, जो दरारे थी उसे आनन फानन में मिट्टी बालू भरकर उसे ऊपर से पिच किया गया है.
क्वालिटी से समझौता या तकनीकी फाल्ट?
गंगा पथ में आई दरार से लोगो में दहशत के साथ साथ आश्चर्य भी है. वहां से गुजरने वाले लोग बता रहे हैं कि यह गंभीर मामला है और पूरी तरीके से साफ कई स्थानों पर दरार दिख है. सबसे बड़ा सवाल है कि किस तरीके से क्वालिटी से समझौता किया गया या कोई तकनीकी फाल्ट है. यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया हजारों गाड़ियां गुजर रही है आगे आने वाले दिन में हो सकता है. यह दरार और भी ज्यादा हो और खतरा उत्पन्न हो सकता है.