छत्तीसगढ़

CG र्दनाक हादसा: ट्रैक्टर पलटने से युवक की दबकर मौत, दो दोस्त घायल….

सूरजपुर. जिले के श्यामनगर गांव में रविवार को दर्दनाक हादसे में युवक शिव नारायण सिंह की मौत हो गई है. सड़क किनारे खेत में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो युवक घायल हुए हैं, इनमें से एक को गंभीर चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. घटना प्रेमनगर थाना के उमेशवरपुर चौकी क्षेत्र की है.

पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे. वह खेत जोतकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे युवक दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. एक को पैर पर गंभीर चोटें आई है.

सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी संजय यादव और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घायलों को तत्काल इलाज के लिए प्रेम नगर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. वहीं मृतक का शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई जुट गई है.

Related Articles

Back to top button