अन्य ख़बरें

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राधाखिलावन पटेल नें जिंदल स्टोन के खिलाफ खोला मोर्चा ग्रामीणों की इस समस्या कों लेकर प्रबंधन कों दिया अल्टीमेटम जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//जिला पंचायत सदस्य रामखिलावन नें जिंदल स्टील पावर और लाइम स्टोन के खिलाफ ग्रामीणों के साथ मिलकर मोर्चा खोल दिया हैँ उन्होंने प्रभावित गाँवो के रहवासियों की समस्या से प्रबंधन कों अवगत कराते हुए लिखित पत्र में लिखा हैँ कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडाडीह के आश्रित ग्राम सोडाडीह एवं ग्राम पंचायत चिल्हॉटी मे विगत 3 वर्षों से माह-मार्च से जुलाई के मध्य विकट पेयजल की समस्या बनी हुई है,भूमिगत जलस्तर नीचे चले जाने के कारण हैण्डपम्प एवं अन्य जल स्त्रोत सुख चुके हैं। जिससे की जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। महिलाओ,वृद्ध जनो एवं बच्चो को दूर-दूर तक पानी के लिए भटकना पड रहा है ग्राम पंचायत गोडाडीह एवं चिल्हाटी दोनो गॉव आपके कोर गॉव के अंतर्गत आता है। इस समस्या से संबंधित निराकरण हेतू ग्राम वासियो द्वारा आपको पूर्व मे सूचित करते हुए आवेदन दिया जा चुका है किन्तु आपके द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है। इस संबंध मे आपके द्वारा तत्काल समूचित पेयजल की व्यवस्था नही की जाती है,तो उक्त ग्रामवासी आपके कम्पनी के विरुध्द धरना प्रदर्शन / उग्र आन्दोलन करने बाध्य होंगे । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। अतः आपसे निवेदन है कि जल आपूर्ति की तत्कालिक वैकल्पिक व्यवस्था के रुप मे वॉटर टेंकर या अन्य सुविधा उपलब्ध करने की कृपा करे। जिससे ग्रामिणो को इस जल संकट से राहत मिल सके मालूम हो की गर्मी आते ही चिल्हाटी के आसपास कई गाँव हैँ जहाँ की भुजल बहुत निचे चली जाती हैँ जिसके कारण पानी के लिए ग्रामीणों कों बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता हैँ देखना होगा कब इनकी समस्या कों कम्पनी दूर करती हैँ।

Related Articles

Back to top button