छत्तीसगढ़

CG – गौ वंश की सेवा में रघुवंश यादव का योगदान ,हैप्पी कामधेनु गौशाला को सौंपी गौ एंबुलेंस…

गौ वंश की सेवा में रघुवंश यादव का योगदान ,हैप्पी कामधेनु गौशाला को सौंपी गौ एंबुलेंस

जगदलपुर (बस्तर)। बस्तर जिले में हाल के दिनों में गौवंश के सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। इन घायल गौमाताओं के रेस्क्यू और उपचार का कार्य बजरंग दल एवं हैप्पी कामधेनु गौशाला द्वारा किया जा रहा है। गौशाला में इनका इलाज और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था की जाती है।

गौ सेवा के इस कार्य को और सशक्त बनाने के लिए, बस्तर जिला यादव समाज के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवक रघुवंश यादव ने हैप्पी कामधेनु गौशाला को एक गौ एंबुलेंस (पिकअप वाहन) भेंट की।

गौशाला प्रबंधन के अनुसार, लंबे समय से एंबुलेंस की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, ताकि दुर्घटनाग्रस्त या बीमार गौवंश को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। यह वाहन उसी आवश्यकता को पूरा करेगा और सेवा कार्य में गति लाएगा।

वाहन का हस्तांतरण दंतेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गौ सेवक रघुवंश यादव ने हैप्पी कामधेनु गौ शाला को किया। इस अवसर पर बजरंग दल तथा के. वैंकटेश्वर राव का विशेष सहयोग रहा।

बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने कहा इस पहल से बस्तर क्षेत्र में गौवंश की शीघ्र चिकित्सा, सुरक्षित परिवहन और देखभाल में उल्लेखनीय सुधार होगा,साथ ही गौ सेवा की परंपरा और भी मजबूत होगी।

इस दौरान सांसद मीडिया प्रतिनिधि रोहन कुमार,विहिप नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,नगर मंत्री विक्रम ठाकुर,नगर संयोजक भवानी चौहान,दीपक पनपालिया,मुकेश चांडक,अंकित दरियानी,देव यादव,पवन राजा,चकरी राव, यादव समाज के पदाधिकारी व हैप्पी कामधेनु गौ शाला के सदस्य गण उपस्तिथ थे l

Related Articles

Back to top button