CG – प्रेसिडेंट कप SCL में रायगढ़ ने बरमकेला को दी शिकस्त 10 जनवरी को होगा ग्रामीण टेनिस स्पर्धा का समापन पढ़े पूरी ख़बर
0 15 जनवरी से ड्यूस बॉल स्पर्धा का होगा शुभारंभ
0 28 जनवरी से अंतर्राज्यीय टेनिस स्पर्धा का होगा शुभारंभ
0 विभागीय मैचों में पुलिस एकादश व विद्युत विभाग फाइनल में पहुंचा
सारंगढ़ बिलाईगढ़//सारंगढ़ खेल भाटा स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ “प्रेसिडेंट कप SCL” में ग्रामीण/शहरी स्तरीय स्पर्धा में रायगढ़ ने बरमकेला नप को शिकस्त दी तो वहीं विभागीय मैचों के आयोजन में पुलिस एकादश और विद्युत विभाग ने शिक्षा, कृषि, जनपद, हॉस्टल, स्वास्थ्य विभाग जैसी टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन का मुख्य आकर्षण अंतर राज्य स्तरीय स्पर्धा जो की 28 जनवरी को शुभारंभ होगी। उसके पूर्व ड्यूस बाल स्पर्धा का आयोजन प्रारम्भ होगा।
बुधवार के रोमांचक मुकाबले में बरमकेला नप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 68 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे रायगढ़ ने अंतिम ओवर के चार गेंद पर पांच रन शेष होने पर चौका जड़कर पूरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज के मैन ऑफ द मैच रहे भावेश रायगढ़ को वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश यादव एवं समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जाटवर ने प्रतीक चिन्ह बैठकर सम्मानित किया। मैच के संयोजक गोल्डी नायक, स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता अश्विनी चंद्र, त्रिलोक मैत्री, शैलेंद्र जी, सचिव शाहजहां बेग व इमरान खान, रामसिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष, छोटी ग्राउंड प्रभारी धनेश भारद्वाज, अंपायर गब्बर व जितेश मैत्री स्कोरर इराक टांडे पिच मास्टर दौलत पटेल ने विजयी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।




